उत्कृष्ट कॉलेज के छात्रों ने घूमा सांची विवि, कुलपति ने दी कई जानकारियां

भोपाल। मंगलवार को सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में शहर के उत्कृष्ठ कॉलेज के छात्रों का दल पहुंचा। भ्रमण पर आए इस दल में एक्सलेंस कॉलेज ऑफ भोपाल के छात्र-छात्राएं और शिक्षक शामिल थे।;

Update: 2023-01-17 15:31 GMT

भोपाल। मंगलवार को सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में शहर के उत्कृष्ठ कॉलेज के छात्रों का दल पहुंचा। भ्रमण पर आए इस दल में एक्सलेंस कॉलेज ऑफ भोपाल के छात्र-छात्राएं और शिक्षक शामिल थे। इस दल ने विवि के विभिन्न प्रोफेशनल व पी.जी पाठ्यक्रमों के विषय में जानकारी ली। विवि की कुलपति और कुलसचिव से भेंट के दौरान इन छात्रों ने करियर के विषय में चर्चाकी। सांची विवि की कुलपति डॉ. नीरजा गुप्ता ने छात्रों को बताया कि विवि में दिल्ली विवि, जवाहरलाल नेहरू विवि, बी.एच.यू इत्यादि के स्तर के कोर्स को शामिल किया गया है। इन छात्रों को कुलसचिव प्रो. अल्केश चतुर्वेदी ने बताया कि अगर छात्र 10-12 छात्रों के समूह के साथ किसी पाठ्यक्रम को करने के इच्छुक होते हैं तो उन छात्रों को आवश्यकतानुसार (टेलर मेड) कोर्स कराया जा सकेगा। विद्यार्थियों के इस दल ने विवि के विभिन्न विभागों और लाइब्रेरी का भ्रमण भी किया।

Tags:    

Similar News