Fire in CAR : घर के सामने खड़ी कारोबारी की कार में विस्फोट, सीसीटीवी में कैद संदिग्ध
जूनी रंभापुर में एक शराब कारोबारी की कार में विस्फोट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कार कारोबारी के घर के सामने खड़ी हुई थी।;
झाबुआ। जूनी रंभापुर में एक शराब कारोबारी की कार में विस्फोट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कार कारोबारी के घर के सामने खड़ी हुई थी। विस्फोट की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।
जानकारी के मुताबिक जूनी रंभापुर में रहने वाले एक शराब कारोबारी मुकेश कटारा की कार में आग लगाई गई है। मामला मेघनगर थाना क्षेत्र के जूनी रंभापुर का बताया जा रहा है। बताया गया है कि शराब कारोबारी मुकेश कटरा की कार उनके घर के सामने खड़ी थी। तभी कुछ लोग आए और उनकी कार में विस्फोटक लगा कर ब्लास्ट कर दिया। यह सारी घटना उनके घर के बाहर लगे कैमरे में भी कैद हुई है। ब्लास्ट के बाद कार धूं-धूं कर पूरी तरह चल चुकी है। साथ ही मौके पर ज़मीने में ब्लास्ट का बड़ा सा गड्ढा भी देखा जा सकता है। घटना की जांच रंभापुर पुलिस द्वारा की जा रही है। मौके पर आला अधिकारी भी पहुंचे थे।
वीडियो आया सामने
झाबुआ जिले के मेघनगर के ग्राम रंभापुर में शराब कारोबारी मुकेश कटारा के वाहन को अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। इसमें दो बदमाश बाइक से आकर वाहन पर पेट्रोल छिड़क आग लगाते नजर आ रहे हैं। जिसकी सूचना शराब कारोबारी ने पुलिस को दी घटना की सूचना मिलने के बाद थांदला अनुभाग एसडीओपी रविन्द्र राठी, मेघनगर थाना प्रभारी सहित दलबल के साथ मौके पर पहुँचे ओर मौका मुआयना किया फिलहाल पुलिस का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अज्ञात आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे घटना स्थल को देखकर लगता कि आग लगाने के बाद ब्लास्ट किया गया है। फिलहाल शराब कारोबारी ने संधिग्द लोगों के नाम पुलीस को बताए हैं, पुलिस जांच कर रही है।