Ujjain: उज्जैन में ATM लूटने की नाकाम कोशिश, रहवासी नहीं जागते तो हो जाता कांड, पत्थर फेंकने पर दो–तीन बदमाश पैदल भागे

देवेंद्र अग्रवाल ने बताया कि रात्रि में तेज मावठे की बारिश के बाद 11 बजे करीब बारिश रुकी तो चार पांच लोग सामने लगे एटीएम पर आए और एटीएम की लाइट बंद की और उसके बाद एटीएम को तोड़ने का प्रयास करने लगे। जिसकी आवाज आने पर हम लोगों ने आवाज कर पत्थर फेंके तो दो–तीन बदमाश पैदल भागे;

Update: 2023-12-01 08:28 GMT

Ujjain News:उज्जैन।मध्य प्रदेश के उज्जैन में तीन लूटेरों ने एटीएम लूटने की कोशिश की है। सीसीटीवी के मुताबित दो तीन चोर एटीएम को लूटने के लिए पहुंचे थे, लेकिन रहवासी लोगों के जागने के चलते वे लूट में असफल हो गए।

इस बारे में जानकारी देते हुए स्टेशन निवासी आर्यमन ठाकुर, प्रिंस ठाकुर, शैलेंद्र बिसोर, अंतर सिंह तथा देवेंद्र अग्रवाल ने बताया कि रात्रि में तेज मावठे की बारिश के बाद 11 बजे करीब बारिश रुकी तो चार पांच लोग सामने लगे एटीएम पर आए और एटीएम की लाइट बंद की और उसके बाद एटीएम को तोड़ने का प्रयास करने लगे। जिसकी आवाज आने पर हम लोगों ने आवाज कर पत्थर फेंके तो दो–तीन बदमाश पैदल भागे तथा एक व्यक्ति काले कलर की प्लैटिना मोटर सायकल लेकर भाग गया। डायल हंड्रेड व भाटपचलाना पुलिस को सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो घटना स्थल पर लाइट का मेंन स्वीच टूटा हुआ था तथा एटीएम मशीन के चद्दर आदि तोड़े गए थे।

लॉक नहीं टूटने से नगद ले जाने में बदमाश असफल रहे

कंपनी के सुपरवाइजर नितिन शर्मा ने बताया कि सीएनजी लॉक लगा होने की वजह से बदमाश इसे तोड़ नहीं पाए। कम्पनी के किसी भी एटीएम पर कंपनी द्वारा गार्ड व चौकीदार नहीं रखा गया है। सीसीटीवी कमरे चालू है कंपनी को सूचना दी दे दी गई है। कैमरे की मदद से चोरो की पहचान के प्रयास किये जायेंगे। 

Tags:    

Similar News