नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामला : हरकरण कोर्ट में पेश, पुलिस नहीं मांगेगी रिमांड

पुलिस ने सिटी हॉस्पिटल संचालक आरोपी सरबजीत सिंह और उसके बेटे हरकरण को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। लेकिन पुलिस अभी तक हरकरण के मोबाइल नहीं तलाश पाई है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-05-28 12:20 GMT

जबलपुर। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में आरोपी हरकरण मोखा को कोर्ट में पेश किया गया है। रिमांड खत्म होने के बाद आज कोर्ट में पुलिस ने पेश किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस हरकरण की रिमांड नहीं मांगेगी। पुलिस ने सिटी हॉस्पिटल संचालक आरोपी सरबजीत सिंह और उसके बेटे हरकरण को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। लेकिन पुलिस अभी तक हरकरण के मोबाइल नहीं तलाश पाई है।

ASP रोहित कसवानी ने इंदौर से इंजेक्शन लाने में पुलिस विभाग के व्यक्तियों की संलिप्तता को भी नकार दिया है। नकली इंजेक्शन जबलपुर आये और किन मरीजो को लगे ये बात आई पूछताछ में सामने आ गई है। जबलपुर पुलिस जल्द ही पूरे घटनाक्रम का पटाक्षेप कर सकती है।

Tags:    

Similar News