REWA Road Block : परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम, कर रहे आरोपी को पकड़ने की मांग

जनेह थाना के चौकी गढ़ी अन्तर्गत जवा वाया शंकरगढ़ रोड घुसुरुम चौराहे पर मृतका के परिजनों ने आज न्याय के लिए महिला के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया है।;

Update: 2023-09-16 11:00 GMT

रीवा। कार की टक्कर से हुई एक महिला की मौत का मामला सड़क तक जा चुका है। जनेह थाना के चौकी गढ़ी अन्तर्गत जवा वाया शंकरगढ़ रोड घुसुरुम चौराहे पर मृतका के परिजनों ने आज न्याय के लिए महिला के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया है। पुलिस सभी को समझाइश देकर रास्ता खाली कराने की कोशिश कर रही है। लेकिन परिजन पुलिस की बात न मान कर आला अफसरों के मौके पर आकर बात सुनने की मांग कर रहे हैं।

क्या है मामला

शुक्रवार की शाम को इलाज कराने जा रहे दंपति को गढ़ी पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी थी। घटना में कार चालक ने बाइक पर सवार महिला को रौंद दिया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के तुरंत बाद ही आरोपी चालक कार लेकर फरार हो गया था। परिजनों का कहना है कि पुलस ने महिला की लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया था। लेकिन इस घटना पर आगे पुलिस द्वारा कोई जांच या कार्रवाई नहीं की गई। परिवार यहां तक कह रहा है कि पुलिस ने घटना का सीसीटीवी भी नहीं खंगाला है। पिरजनों का कहना है कि अब तक पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है, इसलिए परिजन गुस्साए हुए हैं।

पुलिस की केस के प्रति दिखाई गई मंदी को लेकर परिजनों ने महिला की लाश सड़क पर रखकर यह चक्काजाम किया है। परिजनों ने अब मांग की है कि कलेक्टर एसपी व एसडीएम एसडीओपी को मौके पर बुलाया जाए ताकि हमें न्याय मिल सके। 

पहुंच गए अधिकारी

घुसुरुम चौराहे पर पांच घंटे से शव रखकर परिजनों द्वारा चक्काजाम किया गया था। अब मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक श्याम लाल द्विवेदी,त्योंथर तहसीलदार , त्योंथर एसडीओपी सहित कई थानों की पुलिस के काफी समझाइश के बाद परिजनों को मना लिया है। साथ ही त्योंथर तहसीलदार राजेश तिवारी ने 25000 की सहायता राशि और त्योंथर एसडीओपी उदित मिश्रा ने जल्द से जल्द वाहन सहित आरोपी को गिरफतार करने का आश्वासन दिया है। 

Tags:    

Similar News