विधायक कार्यालय के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन, सड़क हादसे में मौत के बाद पुलिस पर गंभीर आरोप
हालांकि हटा विधायक पी एल तंतवाय हटा से बाहर थे, प्रतिनिधियों ने फरियादियों की शिकायत सुनी। पढ़िए पूरी खबर-;
हटा। मध्यप्रदेश के हटा में सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर पुलिस द्वारा दूसरे पक्ष पर कोई कार्यवाही न होने से नाराज परिजनों ने आज विधायक कार्यालय के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। हालांकि हटा विधायक पी एल तंतवाय हटा से बाहर थे। उनके प्रतिनिधियों ने फरियादियों की शिकायत सुनी। मौके पर हटा एसडीओपी एवं थाना प्रभारी श्याम बेन पहुंचे और परिजनों को समझाइश के बाद शव को गांव रवाना किया गया।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि रनेह थाना क्षेत्र के विजवार निवासी भागीरथ खंगार को बीती 20 फरवरी को गांव के ही लोग बाइक पर ले गए थे और बाइक से गिरने की सूचना दी। उसके बाद मृतक को हटा, दमोह से जबलपुर रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पूरे घटनाक्रम की शिकायत लेकर परिजन ग्रामीणों के साथ रनेह थाना पहुंचे, लेकिन यहां पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की, जिसके बाद वह लोग हटा विधायक के पास पहुंचे। हटा एसडीओपी भावना दांगी ने पूरे मामले की जांच और पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही का भरोसा पीड़ित प्रदर्शनकारियों को दिया है।