दो साल बाद कल से पचमढ़ी में शुरु होगा प्रसिद्ध महादेव मेला

इस मेले में मप्र समेत महाराष्ट्र से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। छिंदवाड़ा से भी काफी लोग वहां जाते हैं। इस मेले की तैयारियों को लेकर एसपी गुरकरण सिंह व आरटीओ मनोज तेनगुरिया समेत प्रशासनिक अफसरों की बैठक हुई।;

Update: 2022-02-21 08:14 GMT

भोपाल। दो साल की कोरोना की बंदिशों के कारण आयोजित नहीं हो पाने वाला महादेव मेला कल से पचमढ़ी में शुरु होगा। इस मेले में मप्र समेत महाराष्ट्र से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। छिंदवाड़ा से भी काफी लोग वहां जाते हैं। इस मेले की तैयारियों को लेकर एसपी गुरकरण सिंह व आरटीओ मनोज तेनगुरिया समेत प्रशासनिक अफसरों की बैठक हुई। आरटीओ ने बताया कि सारे चेक पोस्ट तय कर दिए गए हैं। फ्लाइंग स्कवाड को भी निर्देश दे दिया गया है। ताकि, कहीं कोई भगदड़ जैसे हालात न बनें। वहीं एसपी ने बताया कि सोमवार शाम तक सारे बल की तैनाती कर दी जाएगी। मेले में कितना बल तैनात किया जाएगा और कहां पॉइंट लगेंगे? इसकी सूची बन रही है। ये मेला महाशिवरात्रि तक चलेगा। गौर हो कि पचमढ़ी में जटाशंकर महादेव का मंदिर है। 

Tags:    

Similar News