ब्राऊन शुगर की तस्करी करते पिता-पुत्र की गैंग पकड़ाई, 12 लाख का सामान जब्त

टीम ने 120 ग्राम ब्राऊन शुगर के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया, स्विफ्ट गाड़ी और 49 हजार रूपए बरामद। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-12-22 12:29 GMT

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राईम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। क्राईम ब्रांच की टीम ने ब्राऊन शुगर की तस्करी करते पिता-पुत्र की गैंग को गिरफ्तार किया है। टीम ने 120 ग्राम ब्राऊन शुगर के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है।

किशन गंज थाने के साथ क्राईम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए ब्राऊन शुगर तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पिता-पुत्र की जोड़ी ब्राउन शुगर की तस्करी करते थे। पकड़ी गई ब्राऊन शुगर की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 12 लाख बताई जा रही है। तस्करों के कब्जे से ब्राऊन शुगर सहित एक स्विफ्ट गाड़ी और 49 हजार रूपए बरामद किया गया है।

बताया जा रहा है कि तस्करों के तार राजस्थान से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा आरोपी पहले भी ब्राऊन शुगर की तस्करी करते हुए नागपुर में गिरफ्तार हो चुका है और अभी जमानत पर था।

Tags:    

Similar News