Road Acident कार हादसे में पिता - पुत्र की मौत अन्य घायल, पारिवारिक शादी में शामिल होने गया था परिवार

गुना जिले में हुए कार हादसे में पिता - पुत्र की मौत हो गई। घटना रुठियाई इलाके में नेशनल हाईवे-46 पर हुई। कार सवार परिवार कानपुर से उज्जैन जा रहा था। तभी तेज रफ्तार में जा रही कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। इस दुर्घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना शनिवार सुबह 5.30 बजे की बताई जा रही है। हादसे के दौरान घंटो तक सड़क मार्ग पर याता प्रभावित रहा।;

Update: 2023-06-17 06:45 GMT

गुना। गुना (guna) जिले में हुए कार हादसे (accident) में पिता - पुत्र की मौत हो गई। घटना रुठियाई इलाके (area) में नेशनल हाईवे-46 पर (higway) हुई। कार (car) सवार परिवार कानपुर से उज्जैन जा रहा था। तभी तेज रफ्तार में जा रही कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। इस दुर्घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना शनिवार सुबह 5.30 बजे की बताई जा रही है। हादसे के दौरान घंटो तक सड़क मार्ग पर याता प्रभावित रहा।

उज्जैन जिले का रहवासी परिवार कानपुर में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचा था। शुक्रवार देर रात सभी अपने निजी वाहन से लौट रहे थे। तभी यह दुर्घटना हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए बंद हुए ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन शुरू कराया। 

क्षतिग्रस्त हुई कार

पुलिस जानकारी के अनुसार उज्जैन जिले के रहने वाले सुभाष सलूजा अपने परिवार के साथ कानुपर पारिवारिहक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद उनका परिवार अपने निजी वाहन से लौट रहा था। इस दाैरान रूठियाई इलाके पर कार ड्राइवर ने आगे जा रही ट्रक में कार अनिंयत्रित हो कर जा घुसी।

हादसे में सुभाष और उनके बेटे हरीश सलूजा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतक सुभाष के छोटे बेटे अमित और पवन, उनके भाई केवल सलूजा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार के आगे चल रहे ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Tags:    

Similar News