NARSINGHPUR NEWS: जल्द होने वाला है एमपी में खाद का संकट, सुबह से शाम तक लाइनों में लगने के बाद भी नहीं मिल रही खाद
किसानों का कहना है कि गेहूं, चना, मसूर और गन्ने की फसल में डालने के लिए यूरिया और डीएपी खाद की बेहद जरूरत है। लेकिन बेहद परेशान होने के बावजूद भी पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।;
NARSINGHPUR NEWS: नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश में बोवनी के सीजन में किसानों को हर साल खाद (Fertilizer) की किल्लत का सामना करना पड़ता है। इसी बीच नरसिंहपुर में अब यूरिया और डीएपी खाद लेने के लिए किसानों को लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। किसानों की मानें तो उन्हें दो-दो तीन-तीन दिन लाइन में लगने के बावजूद भी खाद मिलने में बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों का कहना है कि गेहूं, चना, मसूर और गन्ने की फसल में डालने के लिए यूरिया और डीएपी खाद की बेहद जरूरत है। लेकिन बेहद परेशान होने के बावजूद भी पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। वहीं कृषि विभाग के अधिकारी का कहना है कि कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगने के कारण खाद्य वितरण में देरी हो गई है। पर जिले में पर्याप्त खाद की व्यवस्था हो चुकी है।
टोकन बांट कर लाइन लगाकर सभी किसानों को ध्यान में रखकर खाद का वितरण किया जा रहा है। बहरहाल जिले की निजी दुकानों पर महंगे दामों पर पर्याप्त खाद का मिलना और सहकारी संस्थाओं में वाजिब दामों पर खाद के लिए किसानों का परेशान होना समझ के परे हैं।