jabalpur news : तैराक और ट्रेनर के बीच हुई जमकर मारपीट, चले ताबड़तोड़ लात घूसे, वीडियो वायरल

जबलपुर के भंवर ताल में स्थित स्विमिंग पूल में ट्रेनर और तैराकों के बीच जमकर मारपीट पाई। इस दौरान दोनों पक्षों ने लोहे के पाइप और डंडों से एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला किया। जिसकी वजह से काफी लोग घायल हो गए।;

Update: 2023-05-30 09:57 GMT

जबलपुर: गर्मियों के मौसम में अक्सर लोग वाटरपार्क और स्विमिंग पूल जाते है। ताकि उन्हें गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके। लेकिन अब लोगों के लिए स्विमिंग पूल भी सुरक्षित नहीं है। बता दें कि हाल ही में जबलपुर के भंवर ताल में स्थित स्विमिंग पूल में ट्रेनर और तैराकों के बीच जमकर मारपीट पाई। इस दौरान दोनों पक्षों ने लोहे के पाइप और डंडों से एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला किया। जिसकी वजह से काफी लोग घायल हो गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाद शांत करवाया

बता दें कि ये विवाद तब बढ़ गया जब ट्रेनर ने तैराकों के साथ अभद्रता की। जिसके बाद इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करवाया। जानकरी के अनुसार नगर निगम के इस स्विमिंग पूल को निजी ठेके पर दिया गया है। ठेकेदार के दुर्व्यवहार की भी अक्सर शिकायतें आती हैं।

Tags:    

Similar News