Morena news: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 लोग हुए घायल, जांच में जुटी पुलिस
जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई खूनी संघर्ष की घटना मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से सामने आ रही है। जहां दिन दहाड़े हुई फायरिंग के चलते दोनों तरफ के एक-एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। बता दें कि यह घटना मुरैना जिले के निरार थाना क्षेत्र के चांचुल गांव की है।;
मुरैना: जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई खूनी संघर्ष की घटना मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से सामने आ रही है। जहां दिन दहाड़े हुई फायरिंग के चलते दोनों तरफ के एक-एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। बता दें कि यह घटना मुरैना जिले के निरार थाना क्षेत्र के चांचुल गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शरू की।
जांच में जुटी निरार थाना पुलिस
बता दें कि फॉरेस्ट की सरकारी जमीन पर दोनों पक्षों के लोग अपना-अपना हक जम रहे थे। तभी दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों घुटो में विवाद के बाद फायरिंग शुरू हो गई। जिसकी वजह से हरिओम और बीरावल नाम के युवकों को गोली लग गई। बता दें कि पहले भी दोनों पक्षों में हो चुका है विवाद। घटना की जानकारी पर निरार थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की। फ़िलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।