पचास हजार ग्रामीण परिवारों को नहीं मिला नल कनेक्शन
जिले के 476 गांवों में 53 हजार 479 घरेलू नल कनेक्शन दिए गए हैं, जिसमें से 43 गांवों में सौ फीसदी परिवारों को नल कनेक्शन दिए गए हैं। 476 गांवों में एक लाख 3 हजार ग्रामीण परिवार रहते हैं, जिसमें 49 हजार 521 परिवारों को अब तक नल कनेक्शन नहीं मिला ह। नल जल प्रदाय योजना का कवरेज प्रतिशत 91.93 प्रतिशत है।;
476 गांवों में 53 हजार नल कनेक्शन
भोपाल। जिले के 476 गांवों में 53 हजार 479 घरेलू नल कनेक्शन दिए गए हैं, जिसमें से 43 गांवों में सौ फीसदी परिवारों को नल कनेक्शन दिए गए हैं। 476 गांवों में एक लाख 3 हजार ग्रामीण परिवार रहते हैं, जिसमें 49 हजार 521 परिवारों को अब तक नल कनेक्शन नहीं मिला ह। नल जल प्रदाय योजना का कवरेज प्रतिशत 91.93 प्रतिशत है।
पीएचई के अधीक्षण यंत्री सुबोध जैन ने बताया कि जिले के गांवों में 113 स्वीकृत योजना है, जिसमें से 29 का काम पूरा कर लिया गया ह। इसके साथ जिले में 643 स्कूलों में नल से जल योजना में कनेक्शन दिए गए हैं, जिसमें से 517 स्कूलों में काम पूरा कर लिया गया है और 413 स्कूलों में पानी सप्लाई किया जा रहा है। इसके साथ जिले की 535 आंगनबाड़ी केन्द्रों में नल से जल स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से 427 आंगनबाड़ी केन्द्रों का काम पूरा कर पेयजल सप्लाई शुरु कर दिया गया है।