फ़िल्म मोहब्बतें फेम प्रीति झंगियानी पहुंची भोपाल, इस कार्यक्रम में की सिरकत
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रो पंजा लीग का आयोजन किया गया इसमें प्रवीण डबास और प्रीति झंगियानी ने सिरकत की यह आयोजन भोपाल बड़े तालाब के कुरज पर हुआ;
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रो पंजा लीग का आयोजन किया गया इसमें प्रवीण डबास और प्रीति झंगियानी ने सिरकत की यह आयोजन भोपाल बड़े तालाब के कुरज पर हुआ इस लीग के आयोजन के पीछे स्वास्थ्य, सेहत और फिटनेस के लक्ष्य के साथ यह फिट इंडिया, हिट इंडिया के बड़े लक्ष्य की दिशा में एक छोटा सा कदम है।यह कलाइयों का खेल है और इसे हाथों की मजबूती से ही जीता जा सकता है। इस आयोजन के जरिए फिटनेस के महत्व को बढ़ावा देने के साथ - साथ लोगों को हेल्थ एक्टविटी से जोड़ना भी था।