Mp News Film OMG-2 : भगवान शंकर के हाथ में कचौरी देख कर नाराज हुए पुजारी, अक्षय कुमार पर बढ़ रहा विवाद

Film OMG-2 : उज्जैन। भगवान शिव के हाथ में कचौरी का दृश्य देखकर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने इस बड़ी आपत्ति जताते हुए फिल्म ओह माय गॉड (OMG-2) फिल्म के निर्माता, निर्देशक को अब लीगल नोटिस भेजा है।;

Update: 2023-08-08 09:29 GMT

Mp News Film OMG-2 : उज्जैन। भगवान शिव (Lard Shiv) के हाथ (hand) में कचौरी (kachouri) का दृश्य (seen) देखकर महाकाल मंदिर (mahakal mandir) के पुजारियों ने इस बड़ी आपत्ति जताते हुए फिल्म ओह माय गॉड (OMG-2) फिल्म के निर्माता, निर्देशक को अब लीगल नोटिस भेजा है। फिल्म के जारी एक ट्रेलर के दृश्य को देखकर पुजारियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।

अभिनेता अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म के ट्रेलर के एक दृश्य में दिखाया गया है कि भगवान शंकर बाजार के फुटपाथ पर सजी एक कचौडी की दुकान पर जाते हैं और व्यापारी से कचौडी लेते हैं लेकिन इसका पैसा वह नहीं देते हैं। तभी दुकानदार उन्हें रोकते हुए कहता है कि पैसे जिस पर शिव के भेष में अक्षय कुमार हाथ उठा कर व्यपारी को आर्शीवाद देते हैं, तब व्यापारी का उत्तर होता है महाराज आर्शीवाद नहीं चाहिए, पैसे चाहिए। 

शाट हटाने के निर्देश 

इसी दृश्य को लेकर पुजारियों में आक्रोश है और इसे सनातन भावना को आहत करने और भगवान शिव का अपमान करने को लेकर लीगल नोटिस फिल्म से जुडे लोगों को भेजा गया है। पुजारियों का यह भी कहना है कि फिल्म रिलीज से पहले सभी तरह के आपत्तिजनक दृश्य हटा लिये जायें नहीं तो रिलीज के बाद भी फिल्म मुश्किलों में आ सकती है। इसके साथ ही उज्जैन मंदिर के दृश्य भी फिल्म से हटाने की सलाह नोटिस में दी गई है।

महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी का इस पर कहना है कि फिल्म के ट्रेलर के रिलीज से पहले भी यह बात कही जा रही थी कि फिल्म में किसी भी तरह की अश्लीलता न हो। फिल्म को ए श्रेणी का सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म का लगातार विरोध किया जा रहा है। अब फिल्म के जारी ट्रेलर के दृश्य देखकर पुजारियों ने फिल्म से जुडे लोगों को लीगल नोटिस भेज कर एक बार फिर से उन्हें आगाह करने की कोशिश की है। 


Tags:    

Similar News