फायनेंस एडवाइजर ने पहले झांसा दिया, फिर यह कर डाला तीन बच्चों की मां के साथ
महिला का आरोप है कि वह एक निजी फायनेंस कंपनी के दफ्तर में नौकरी करती है। वहां साथ नौकरी करने वाला फायनेंस एडवाइजर शादी का झांसा देकर उसके साथ करीब एक साल से दैहिक शोषण कर रहा था।;
भोपाल। पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित होटल में तीन बच्चों की मां से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि वह एक निजी फायनेंस कंपनी के दफ्तर में नौकरी करती है। वहां साथ नौकरी करने वाला फायनेंस एडवाइजर उसे शादी का झांसा देकर करीब एक साल से दैहिक शोषण कर रहा था। पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी शादी की बात से मुकर गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 31 साल की महिला इलाके में रहती हैं। वह मानसरोवर कांप्लेक्स स्थित निजी फायनेंस कंपनी के दफ्तर में नौकरी करती है। इसी दफ्तर में फायनेंस एडवाइजर राहुल सिंह राजपूत भी नौकरी करता है। साथ नौकरी करने के कारण दोनों में दोस्ती थी। पीड़िता का आरोप है कि राहुल सिंह ने उसे कहा था कि तुम्हारा पति तुमसे मारपीट करता है और तुम्हे ठीक से नहीं रखता है। तुम मुझसे शादी कर लों में मैं तुम्हारे तीना बच्चों को अपना लूंगा। पीड़िता उसकी बातों में आ गई और शादी के लिए तैयार हो गई। पीड़िता का कहना है कि 11 अगस्त 2020 में आरोपी राहुल सिंह राजपूत द्वारा पिपलानी के एक होटल में उससे पहली बार शारीरिक संबंध बनाए गए थे। इसके बाद वह लगातार शारीरिक संबंध बना रहा था। अब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो वह कहने लगा कि मैं राजपूत हूं और तुम यादव समाज की हो। हम दोनों की शादी नहीं हो सकती। इतना ही नहीं जब पीड़िता ने जिद की तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी तक दे दी।