पुलिस-प्रशासन की टीम पर पथराव, कांग्रेसी नेता समेत 65 लोगों के खिलाफ FIR
कांग्रेसी नेता ने खेल मैदान में अतिक्रमण कर लिया था, प्रशासन ने मकानों पर बुलडोजर चलाया तो अतिक्रमणकारियों ने कर दिया पथराव। पढ़िए पूरी खबर-;
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में अतिक्रमण तोड़ने गई टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। दरअसल बागचीनी थाना इलाके के चेना गांव में कांग्रेसी नेताओं ने खेल के मैदान में अतिक्रमण कर लिया था, जिस पर कल प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाया गया शेष बचे हुए मकानों पर आज जब पुलिस प्रशासन की टीम वहां पहुंची तब अतिक्रमणकारियों ने एकजुट होकर पुलिस पर पथराव कर दिया।
मामला जोरा तहसील के चेना गांव का है, जहां खेल मैदान में अतिक्रमण कर लिया गया था। बताया जा रहा है कि अतिक्रमंकारियों में कांग्रेसी नेताओं के भी नाम शामिल हैं। कल सोमवार को पुलिस और प्रशासन ने अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया था। आज भी टीम बचे हुए अतिक्रमण को ध्वस्त करने पहुंची हुई थी तभी अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके चलते पुलिस और प्रशासन की टीम को गांव से भागना पड़ा।
पुलिस अब कांग्रेसी नेता सहित 21 नामजद और 44 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर रही है। इस मामले में कार्यवाही जारी है।