Jabalpur News: बिजली समस्या निवारण को लेकर कांग्रेस नेता पर FIR, प्रदेश अध्यक्ष पर धमकी देने का भी मामला
12 नवम्बर की रात बीजेपी मंडल अध्यक्ष राजा जैन के साथ मारपीट और धमकी देने का आरोप है। 12 नवम्बर की रात चरगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 294, 323 और धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया है।;
Jabalpur News: जबलपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद शिकवा शिकायत का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में जबलपुर जिले में कांग्रेस के एक नेता पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने का मामला सामने आया है। कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शौरभ नाटी शर्मा पर मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है।
12 नवम्बर की रात बीजेपी मंडल अध्यक्ष राजा जैन के साथ मारपीट और धमकी देने का आरोप है। 12 नवम्बर की रात चरगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 294, 323 और धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी ने साथी राजुल यादव से साथ मिलकर मारपीट और धमकी दी थी। विधानसभा चुनाव के दौरान मारपीट का आरोप है। जानकारी प्रियंका शुक्ला, एएसपी ने दी।