MP ELECTION 2023: AAP प्रत्याशी ममता मीणा के पति-बेटे पर FIR, बड़ामलहरा में कांग्रेस प्रत्याशी की बिगड़ी तबीयत

कीताखेड़ी गांव के पास ममता मीणा के पति रघुवीर मीणा, बेटे आकाश मीणा, देवर, भतीजे व अन्य ने रोक कर गाड़ी में तोड़फोड़ की। उनके साथी सुरेंद्र मीणा को जबरन गाड़ी में बैठाकर साथ ले गए। उनका तब से कोई पता नहीं है।;

Update: 2023-11-05 09:56 GMT

MP ELECTION 2023: गुना। गुना जिले की चांचौड़ा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ममता मीणा के पति, बेटे, देवर और भतीजे समेत 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। सभी पर मारपीट, गाड़ी में तोड़फोड़ और अपहरण का आरोप है।

लखनवास गांव के रहने वाले पहलवान मीणा (27) ने बताया कि वह शनिवार की रात 3 बजे मधुसूदनगढ़ से बीनागंज लौट रहे थे। कीताखेड़ी गांव के पास ममता मीणा के पति रघुवीर मीणा, बेटे आकाश मीणा, देवर, भतीजे व अन्य ने रोक कर गाड़ी में तोड़फोड़ की। उनके साथी सुरेंद्र मीणा को जबरन गाड़ी में बैठाकर साथ ले गए। उनका तब से कोई पता नहीं है।

रामसिया भारती की बिगड़ी तबीयत

इधर, छतरपुर जिले की बड़ामलहरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती लोधी की चुनाव प्रचार के दौरान तबीयत बिगड़ गई। गंभीर हालत होने पर उन्हें जिला अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News