सरकारी जमीन को निजी बताकर बेचा, बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
राजधानी के रासलाखेड़ी में सरकारी जमीन को निजी बताकर बेचने वाले बिल्डर पर ईओडब्ल्यू ने मामाला दर्ज कर लिया है।;
भोपाल - राजधानी के रासलाखेड़ी में सरकारी जमीन को निजी बताकर बेचने वाले बिल्डर पर ईओडब्ल्यू ने मामाला दर्ज कर लिया है। बिल्डर ने निजी भूमि से लगी सरकारी जमीन को भी अपना बताया और आधा दर्जन लोगों को बेच दिया। खासबात है कि सरकारी जमीन पर रजिस्ट्री भी हो गई। करीब 8 लाख रुपए में रजिस्ट्री की गई। जमीन खरीदने वाले लोगों को बिल्डर से पजेशन भी दे दिया।
राजस्व विभाग ने नामांतरण के लिए जांच की तो धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। जिसके बाद फरियादियों ने शिकायत ईओडब्ल्यू में दर्ज गई। ईओडब्ल्यू ने भविष्य ग्रुप के डायरेक्टर विनोद कुशवाह पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।