MP News : यार्ड में खड़ी एसी कोच में लगी आग, शार्ट सर्किट बताया कारण
यार्ड में खड़ी ट्रेन के एसी कोच में आग लगने की खबर सामने आ रहा है। बताया गया है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। घटना के वक्त गाड़ी खड़ी थी।;
ग्वालियर। यार्ड में खड़ी ट्रेन के एसी कोच में आग लगने की खबर सामने आ रहा है। बताया गया है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। घटना के वक्त गाड़ी खड़ी थी। कोच में कोई नहीं था, इस कारण किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है। समय रहते आग पर राबू पा लिया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर रेल्वे स्टेशन यार्ड में खड़ी गाड़ी संख्या 11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस के एसी कोच B3 में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया था। बताया गया है कि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानी नहीं हुई है। आग लगने पर रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारी और RPF पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।