UJJAIN NEWS; रुई और लकड़ी की गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक, फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद
उज्जैन ; मध्य प्रदेश के उज्जैन में जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के जूना सोमवारिया में स्थित तीन गोदामो में आज अचानक से आग लग गई। जिसकी वजह से लाखों का माल जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अभी तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया गया है। बता दी कि ये आग अटाले, रुई और लकड़ी की गोदाम में लगी।
फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ी मौके पर मौजूद
गोदाम में लगी भीषण आग ने विकराल रूप ले लिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की 10 से अधिक गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम का कहना है कि आग की वजह से गोदाम में रखा सारा मामल जलकर राख हो गया। इस भीषण हादसे में किसी तरह की जान हानि की खबर सामने नहीं आई है।