बैतूल से छिंदवाड़ा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, तीन डिब्बे जल कर हुए खाक, तलाशा जा रहा आग लगने का कारण

मध्यप्रदेश के बैतूल से छिंदवाड़ा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में दोपहर बाद अचानक अग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसके तीन डिब्बे पूरी तरह से जल कर खाक हो गए। ट्रेन यार्ड में खड़ी थी और कुछ ही देर में ट्रेन छिंदवाड़ा के लिए रवाना होने वाली थी।;

Update: 2022-11-23 10:59 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के बैतूल से छिंदवाड़ा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में दोपहर बाद अचानक अग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसके तीन डिब्बे पूरी तरह से जल कर खाक हो गए। ट्रेन यार्ड में खड़ी थी और कुछ ही देर में ट्रेन छिंदवाड़ा के लिए रवाना होने वाली थी। आग लगने का कारण खोजा जा रहा है।

आग लगने का कारण अज्ञात

जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद पूरी ट्रेन को 2 हिस्सों में बांटा गया है। हादसा बुधवार दोपहर करीब 3:45 बजे हुए। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई है। आग बुझाने का काम जारी है। फिलहाल आगजनी के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Tags:    

Similar News