Fire In Furniture Shop : दुकान में लगी आग, लाखों का फर्नीचर हुआ जलकर खाक
जिले में एक फर्नीचर की दुकान में आग लगने की खबर सामने आ रही है। बताया गया है कि दुकान में लगी इस भीषण आग के कारण व्यापारी का लाखों का नुकसान हो गया है।;
सीहोर। जिले में एक फर्नीचर की दुकान में आग लगने की खबर सामने आ रही है। बताया गया है कि दुकान में लगी इस भीषण आग के कारण व्यापारी का लाखों का नुकसान हो गया है। फर्नीचर की दुकान होने के कारण आग काफी ज्यादा भड़क गई था। लेकिन मौके पर पहुंची दमकल से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
जानकारी के मुताबिक सीहोर के लुनिया चौराहे पर एक फर्नीचर की दुकान मे आज सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। दुकान में अचानक लगी आग काफी कम समय में फैल गई थी। जिससे दुकान में रखे काफी सारे फर्नीचर जल गए हैं। आग का खबर मिलते ही दमकल मौके पर आ गई थी। दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर कारणों का पता लगा रही है। वहीं दुकान मालिक राधेश्याम विश्वकर्मा ने बताया कि इस हादसे में उनको करीब पांच लाख रुपयों के फर्नीचर का नुकसान हुआ है।