Fire Incident in Gwalior : बीड़ी के कारण लगी गोदाम में आग, नगदी के साथ लाखों का माल जलकर खाक
बीती रात एक रजाई-गद्दे के गोदाम में आग लग गई। गोदाम में लगी इस भीषण आग के कारण मालिक को खासा नुकसान झेलना पड़ा है। हालांकि गोदाम में सो रहे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। बताया जा रहा है कि यह आग बीड़ी के कारण लगी है।;
ग्वालियर। बीती रात एक रजाई गद्दे के गोदाम में आग लग गई। गोदाम में लगी इस भीषण आग के कारण मालिक को खासा नुकसान झेलना पड़ा है। हालांकि गोदाम में सो रहे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। बताया जा रहा है कि यह आग बीड़ी के कारण लगी है। जिसे बुझाने में चार फायर ब्रिगेड को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी है।
जानकारी के मुताबिक कंपू थाना क्षेत्र के अवाड़ पुरा इलाके में एक रजाई गद्दे का गोदाम था। बताया गया है कि इसमें बीड़ी के कारण देर रात अचानक आग लग गई। इसकी जानकारी तुरंत फायर कर्मचारियों को दी गई। जानकारी मिलते ही एक के बाद एक चार फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा। रजाई-गद्दे के इस गोदाम में दो युवक अंदर सोए हुए थे। साथ ही गोदाम के ऊपरी मंजिल पर लगभग एक दर्जन लोग सो रहे थे। रेस्क्यू टीम को जब इस बात का पता चला तो सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग भीषण होने के कारण काबू पाने में काफी समय लगा। घटना में किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन आग लगने से गोदाम में रखे व्यापारी के एक लाख रुपए नगद जल कर खाक हो गए हैं। वहीं तीन लाख रुपए का माल जल जाने की खबर आ रही है।