कलेक्टर कार्यालय में आग, शॉर्ट सर्किट से भड़की चिंगारी

आग की सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-04-06 11:37 GMT

देवास। मध्यप्रदेश के देवास में कलेक्टर कार्यालय की छत पर आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। छत पर सूखे पत्ते पड़े होने के कारण आग बढ़ गई। खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया था। घटना की सूचना मिलने पर दमकल अमला मौके पर पहुंचा और आग बुझाने की कोशिश में जुट गया।

कलेक्टर कार्यालय की छत पर अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। आग छत पर पड़े सूखे पत्तों में लगी थी। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। आग की सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही की आग के विकराल रूप लेने से पहले दमकल ने आग पर काबू पा लिया।

Tags:    

Similar News