ग्रेसिम उद्योग में लगी आग, शार्ट सर्किट से हुआ हादसा

उद्योग के आफ्टर ट्रीटमेंट प्लांट की 7 नंबर मशीन बेलिंग प्रेस में उपर के हिस्से में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-03-12 17:12 GMT

नागदा। नागदा स्थित ग्रेसिम उद्योग में एक बड़ा हाटसा टल गया। उद्योग परिसर में अचानक आग लग गई। गनीमत रही समय रहते आग पर काबू पाया लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

मिली जानकारी के अनुसार उद्योग के आफ्टर ट्रीटमेंट प्लांट की 7 नंबर मशीन बेलिंग प्रेस में उपर के हिस्से में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। जिससे घटना स्थल पर भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही विभाग के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौके पर सुरक्षा विभाग की टीम भी आ गई और कुछ देर में ही आग पर काबू पाया गया।

हालांकि आग से कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन बताया जा रहा है कि मशीन की समस्त विद्युत केबल जल गई, जिससे उद्योग प्रबंधन को लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।

शुक्रवार को दिनभर मशीन को दुरुस्त करने का कार्य चलता रहा। उद्योग के विद्युत विभाग की टीम द्वारा मशीन को सुधारा जा रहा है। इधर औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के उप संचालक अरविंद्र शर्मा ने भी कहा कि दुर्घटना की जानकारी मिली है और जांच प्रारंभ कर दी गई है।

उद्योग के जिस विभाग में आग लगी वह विभाग 24 घंटे चलता है। बेलिंग प्रेस मशीन पर फायबर की गठान की पेकिंग का कार्य किया जाता है। जिस कारण वहां पर निरंतर दर्जनों श्रमिकों कार्य करते है। गनीमत रही कि आग पर तुरंत काबू कर लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि उद्योग परिसर में कई ज्वनलशील प्रदार्थ गैंस का उपयोग भी होता है।

Tags:    

Similar News