बैरसिया में छापे के बाद एक दिन में बांटी पांच सौ खाद की बोरी

बैरसिया में खाद की किल्लत के दौरान सांई ट्रेडर्स के प्रेम सिंह दांगी द्वारा खाद बेचने से इंकार करने के बाद खाद कारोबारी पर केस दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ गोदाम भी सील किया गया है। बुधवार को सहायक संचालक कृषि सुमन प्रसाद ने व्यापारी से खाद से जुड़े दस्तावेज तलब किए है, हालांकि व्यापारी ने अब तक दस्तावेज पेश नहीं किए है।;

Update: 2022-11-30 15:40 GMT

फेडरेशन और सहकारी समितियों से भी किसानों को मिला खाद

डीडीए को सौंपी रोजाना स्टॉक चेक करने की हिदायत

भोपाल। बैरसिया में खाद की किल्लत के दौरान सांई ट्रेडर्स के प्रेम सिंह दांगी द्वारा खाद बेचने से इंकार करने के बाद खाद कारोबारी पर केस दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ गोदाम भी सील किया गया है। बुधवार को सहायक संचालक कृषि सुमन प्रसाद ने व्यापारी से खाद से जुड़े दस्तावेज तलब किए है, हालांकि व्यापारी ने अब तक दस्तावेज पेश नहीं किए है। इधर बुधवार को किसानों को फेडरेशन और सहकारी समितियों से खाद वितरण किया गया। एक दिन में पांच सौ से अधिक खाद की बोरियां बांटी गई है।

जिले में चार डबल लॉक केन्द्र 34 सहकारी सोसायटियां और करीब 100 निजी विक्रेता खाद बेचते है। पर्याप्त स्टॉक होने के बाद भी किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इधर जिले में 149 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलें बोई जाती है, जिसमें से 85 हजार हेक्टेयर में गेहं की बोवनी की गई है। इसके अलावा चना, मटर, मसूर एवं सरसो जिले की अन्य मुख्य फसलें है, फसलों के अनुसार यूरिया और डीएपी प्रमुख उर्वरक है, जिनकी आवश्यकता इन फसलों में होती है।

- जिले में 16 हजार मीट्रिक टन खाद का स्टॉक

29 नवंबर को जिले में करीब 16 हजार 300 मीट्रिक टन यूरिया 7 हजार 670 मीट्रिक टन डीएपी सहकारी संस्थाओं से बांटा गया है। पिछले दो दिनों में जिले में 500 से 700 मीट्रिक टन खाद मिला है। किसान खाद से जुड़ी कोई भी समस्या होने पर उप संचालक कृषि कार्यालय के फोन नंबर 0755-2542828 पर कॉल कर सकते है।

Tags:    

Similar News