5 लाख बीपीएल सदस्यों को फिंगरप्रिंट अपडेशन के बाद मिलेगा राशन
राजधानी के सवा तीन लाख बीपीएल परिवारों को पिछले तीन साल से आधार फीडिंग के आधार पर राशन दिया जा रहा है। जबकि इस व्यवस्था में परिवार के किसी एक सदस्य के फिंगरप्रिंट प्वाइंट आॅफ सेल मशीन में अपलोड किए गए हैं।;
आधार अपलोड होने के बाद भी नहीं कराए पीओएस मशीन में फिंगरप्रिंट अपलोड
भोपाल। राजधानी के सवा तीन लाख बीपीएल परिवारों को पिछले तीन साल से आधार फीडिंग के आधार पर राशन दिया जा रहा है। जबकि इस व्यवस्था में परिवार के किसी एक सदस्य के फिंगरप्रिंट प्वाइंट आॅफ सेल मशीन में अपलोड किए गए हैं। वर्तमान में जिले के 14 लाख 25 हजार 608 सदस्यों में से करीब छह लाख सदस्यों के फिंगरप्रिंट पीओएस मशीन में अपलोड किए जाने हैं। जिसके लिए पीडीएस दुकानदारों को 15 दिसंबर तक का समय दिया गया है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार का कहना है कि जिले के छह लाख बीपीएल सदस्यों के बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट अपलोड नहीं हैं। वर्तमान में करीब आठ लाख सदस्यों के बायोमेट्रिक फीड हैं, जो 60 प्रतिशत है। जबकि जिले में 3 लाख 25 हजार परिवारों को राशन दिया जा रहा है। इन परिवारों में 14 लाख 25 हजार 608 सदस्य दर्ज हैं। फिंगरप्रिंट अपलोडिंग के लिए 15 दिसंबर तक सभी सदस्यों के फिंगर लिए जाएंगे।