जारी रहेगा मौसम में उतार-चढ़ाव: अभी चढ़ेगा तापमान लेकिन दो दिन बाद फिर बारिश संभव, बढ़ेगी ठंड
मध्यप्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है। एक-दो दिन पारा चढ़ेगा, इसकी वजह से ठंड से राहत मिलेगी लेकिन मौसम विभाग ने इसके बाद फिर बारिश की संभावना व्यक्त की है। इसके साथ ठंड बढ़ सकती है। इसके मकर संक्राति तक जारी रहने की भविष्यवाणी की गई है।;
भोपाल। मध्यप्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है। एक-दो दिन पारा चढ़ेगा, इसकी वजह से ठंड से राहत मिलेगी लेकिन मौसम विभाग ने इसके बाद फिर बारिश की संभावना व्यक्त की है। इसके साथ ठंड बढ़ सकती है। इसके मकर संक्राति तक जारी रहने की भविष्यवाणी की गई है।
प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरे का असर
मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि तापमान में बढ़ोत्तरी के बावजूद ठंड का असर बना हुआ है। भोपाल समेत कुछ इलाकों में दिन में भी हल्का कोहरा है। अगले दो दिन तक ग्वालियर और चंबल संभागों में कहीं-कहीं घना कोहरा रहेगा। शहडोल, सतना, कटनी, दतिया, ग्वालियर और शिवपुरी में कहीं-कहीं हल्के से घना कोहरा रहेगा।
24 डिग्री के पार पहुंचा पारा
मप्र में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। बीते चौबीस घंटों के दौरान पारा 24 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। इंदौर, खंडवा और खरगोन में तो अधिकतम तापमान 25 से ज्यादा हो गया। शेष मध्यप्रदेश में यह 24 या इससे कम है। रात के तापमान सामान्य से ज्यादा हो गया। यह 10 डिग्री से ज्यादा पर है।