DATIYA NEWS; कांग्रेस के पूर्व पार्षद के बेटे से मारपीट, Video सोशल मीडिया में वायरल, चार लोगों पर FIR दर्ज

मध्य प्रदेश के दतिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बीते दिन यानि की रविवार शाम को कांग्रेस के पूर्व पार्षद के बेटे के साथ कुछ अज्ञातों ने जमकर मारपीट की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।;

Update: 2023-11-20 07:24 GMT

दतिया ; मध्य प्रदेश के दतिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बीते दिन यानि की रविवार शाम को कांग्रेस के पूर्व पार्षद के बेटे के साथ कुछ अज्ञातों ने जमकर मारपीट की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे पार्षद के बेटे के साथ बीच सड़क पर मारपीट की गई। इस मामले की जब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने कोतवाली थाने में एकत्रित होकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पार्षद के बेटे को आई गंभीर चोट

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने पार्षद के बेटे के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही इस घटना को लेकर आस पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। मारपीट की वजह से पार्षद के बेटे को गंभीर चोट आई है।

Tags:    

Similar News