पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने किया विधानसभा लड़ने का एलान, इस पार्टी की तरफ से करेगी राजनीति में एंट्री

Update: 2023-09-21 14:39 GMT

भोपाल ; छतरपुर में डिप्टी कलेक्टर और लवकुश नगर में SDM के पद पर पदस्थ रह चुकी निशा बांगरे जल्द ही विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है। इस बात का ऐलान खुद निशा ने किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें चुनाव लड़ने से कोई नहीं रोक सकता। पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने गुरुवार को एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मैं नामांकन भरूंगी भी,और चुनाव लडूंगी भी। इसके बाद भी यदि द्वेष पूर्ण भावना के द्वारा मेरा नामांकन खारिज किया जाता है या मेरा इस्तीफा अस्वीकार करके चुनाव लड़ने से रोका जाता है तो अपने अधिकारों से वंचित रहकर जीवित रहने से बेहतर मैं आमरण अनशन कर अपने प्राण त्यागना पसंद करूंगी।

कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ सकती है निशा

बता दें कि निशा बांगरे उस समय सबसे ज्यादा चर्चा में आई थी। जब उन्होंने अपनी फॅमिली को ज्यादा महत्व देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से उन पर तरह तरह के इलाज लगाए गए थे। इसी बात से आहत होकर निशा ने चुनाव लड़ने का मान बना लिया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ़ कर दिया है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही निशा बांगरे ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने उन पर काफी अत्याचार किया है, इसलिए इस सरकार में तो वह नौकरी पर नहीं लौटेंगी। 

निशा ने वीडियो जारी कर कही ये बात

निशा बांगरे ने अपने पत्र में साफ कहा कि वे मध्यप्रदेश शासन की सेवा (डिप्टी कलेक्टर के पद) पर नहीं रहना चाहती क्योंकि स्वयं के मकान के उद्‌घाटन कार्यक्रम एवं भगवान बुद्ध की अस्थियों के दर्शन लाभ से रोके जाने के कारण मुझे मेरे संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखे जाने का प्रयास किया गया। जिससे आहत होकर मैंने डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा दिया और मेरे इस्तीफा देने के पश्चात दिए गए विभागीय नोटिस एवं प्रारंभ किए गए जांच से मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है।

Tags:    

Similar News