पूर्व मंत्री एवं विधायक सचिन यादव ने थामा कांग्रेस का हाथ , पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता
भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है ।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व से प्रभावित होकर पूर्व मंत्री एवं विधायक सचिन यादव के साथ आए सैकडों लोगों ने बसपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आप को बता दें कि मध्य प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले है। पार्टियों में नेताओं द्वारा दल बदल का क्रम जारी है। पूर्व मंत्री एवं विधायक सचिन यादव ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार द्वारा कई तरह के भष्ट्रचार किए। पूर्व मंत्री एवं विधायक सचिन यादव ने बीजेपी पर कई तरह के आरोप लगाए।
आप को बता दें कि निमाड़ क्षेत्र के कई बसपा नेता कांग्रेस की सदस्यता ली इसमें भगवान बड़ौले, मिथुन बगलाना रामप्रसाद गांगले समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए।