पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने अपने बयान से लिया यूटर्न, पार्टी के नेताओं ने लगाई क्लास, माफी मांगते हुए बोले .....
पूर्व मंत्री और जबलपुर पश्चिम से विधायक रहे हरेंद्रजीत सिंह बब्बू ने रातो रात अपने बयान से यू-टर्न ले लिया है। बता दें कि बीते दिनों भाजपा के सीनियर नेता हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे;
भोपाल ; पूर्व मंत्री और जबलपुर पश्चिम से विधायक रहे हरेंद्रजीत सिंह बब्बू ने रातो रात अपने बयान से यू-टर्न ले लिया है। बता दें कि बीते दिनों भाजपा के सीनियर नेता हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही ये भी कहा था कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से उनकी जान को खतरा है। उन्होंने वीडी शर्मा पर गुटबाजी करने के भी आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं उन्होंने कई नेताओं पर चुनाव हराने का भी आरोप लगाया था।
हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने अपने बयान को लेकर मांगी माफी
लेकिन शाम होते ही उनके तेवर ठंडे पड़ गए। जिसके बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों के सामने अपने बयान को लकीर माफी मांगते हुए कहा कि मैंने अपनी हत्या किए जाने की आशंका के आरोप गुस्से में लगाए थे। मैं अपने शब्द वापस लेता हूं। इसके साथ ही सीनियर नेता हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी मेरी मां है। इसके लिए मैं जान भी दे सकता हूं। मैं पार्टी के खिलाफ कभी नहीं जाऊंगा, चाहे टिकट मिले या ना मिले।
ढीले पड़े हरेंद्रजीत सिंह के तेवर
बता दें कि हरेंद्रजीत सिंह के बयान के बाद खुद सीएम शिवराज ने उन्हें मिलने के लिए अपने दफ्तर बुलाया था। जहां पर पटियो के नेताओं के बिच हुई बैठक में सीएम समेत पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ डेढ़ घंटे तक चर्चा चली। इसके बाद हरेंद्रजीत को कारण बताओ नोटिस थमा दिया गया। इस घटनाक्रम के बाद उनके तेवर ढीले पड़ गए। बैठक से बाहर आकर हरेंद्रजीत ने मीडिया के सामने अपने दिए बयान से यू-टर्न ले लिया।