ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एटीएम कार्ड बदल कर देते थे वारदात को अंजाम

पूरे देश में घूम-घूम कर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-12-07 11:53 GMT

सतना। पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। जानकारी के मुताबिक गिरोह के लोग एटीएम कार्ड बदलकर ग्राहकों के खाते से रुपए निकाल कर लेते थे। गिरोह के सदस्य उत्तरप्रदेश और गुजरात के रहने वाले हैं, जो पूरे देश में घूम-घूम कर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।

प्रदेश में इस गिरोह के सक्रिय होने के बाद दहशत का माहौल था। मध्यप्रदेश की पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस ममाले में दो सदस्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जो गुजरात के सूरत शहर की जेल में बंद हैं। तीन सदस्यों के गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। इन आरोपियों के पास से 50 हजार नगद एक देशी कट्टा और 30 एटीएम कार्ड जब्त किया गया है।

इस गिरोह ने पिछले दो सालों से देश भर के 400 से ज्यादा एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की बारदात करना कबूला है। इनमें 6 सतना की और 14 रीवा जिले की है। पुलिस अन्य राज्यों और जिलों के पुलिस से संपर्क कर रही ताकि और मामले खुल सके।

Tags:    

Similar News