युवक को कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
भोपाल। शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित सब्जी फार्म भरत नगर में रहने वाले एक युवक को सायबर ठग ने 58 हजार रुपए का चूना दिया। इतना ही नहीं दो महीने अपनी कंपनी में वर्क फ्रॉम होम कराया और उसका वेतन भी नहीं दिया। युवक ने घटना की शिकायत सायबर क्राइम पुलिस को की थी। सायबर क्राइम ने तकनीकी जांच के बाद केस डायरी संबंधित थाना शाहपुरा को सौंप दी।;
भोपाल। शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित सब्जी फार्म भरत नगर में रहने वाले एक युवक को सायबर ठग ने 58 हजार रुपए का चूना दिया। इतना ही नहीं दो महीने अपनी कंपनी में वर्क फ्रॉम होम कराया और उसका वेतन भी नहीं दिया। युवक ने घटना की शिकायत सायबर क्राइम पुलिस को की थी। सायबर क्राइम ने तकनीकी जांच के बाद केस डायरी संबंधित थाना शाहपुरा को सौंप दी।
एसआई नवीन पांडे ने बताया कि शुभम फरकले पिता राजेश फरकले (23) सब्जी फार्म, भरत नगर, शाहपुरा में रहता है। गत वर्ष जून महीने में उसके पास एक महीला का कॉल आया था। उसने कॉल पर शुभम से कहा कि वह यूबीएस कंपनी से बात कर रही है। कंपनी लोन मुहैया कराती है। उसने शुभम को बातों में लेकर उसका एजुकेशन पूछा और उसे लोन देने के साथ एजेंट की नौकरी देने की बात कही। शुभम लोन और नौकरी के लिए तैयार हो गया। इसके बाद महिला ने तीन महीने में अलग अलग प्रोसेसिंग फीस के नाम पर शुभम से 58 हजार रुपए ले लिए। जब शुभम को लोन नहीं मिला तो उसने अपना वेतन मांगा तो आरोपी महिला ने अपना नंबर बंद कर लिया। ठगी का अहसास होने पर शुभम ने घटना की शिकायत सायबर क्राइम ब्रांच में की थी।