शादी कराने के नाम पर 50 हजार की ठगी, पुलिस ने बिना कार्यवाही किये ठगों को छोड़ा

आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्यवाही न करते हुये दोनों को मुक्त कर दिया। इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तब पुलिस ने युवक के परिजनों से आवेदन लेकर जांच की बात की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-06-04 12:03 GMT

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में शादी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह ने 50 हजार रूपये की ठगी कर ली। ठगी के मामले के साथ पुलिस विभाग पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि पीड़ित पक्ष ने दो ठगों को पुलिस को भी सौंप दिया लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इस मामले की शिकायत जब आला अफसरों तक पहुंची तब जाकर कार्रवाई की बात की जा रही है।

मामला मुरैना जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के निठारा गांव का है। जानकारी के मुताबिक बाबूलाल व मीरा शाक्य के 25 वर्षीय पुत्र रामवीर के विवाह के लिए रिश्तेदार युवती देख रहे थे इस बीच उनके दूर के रिश्तेदारों ने उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में दर्शनलाल की पुत्री से संबंध कराने का प्रयास किया। रिश्ते की बात चलने पर युवक-युवती ने एक दूसरे को देखकर शादी की रजामंदी दे दी। बीते बुधवार को फिरोजाबाद से युवती का पिता बिचौलियों को लेकर युवक के गांव आया और शादी के लिये 50 हजार रूपये की मांग की।

युवक की शादी के लिये बैचेन मां ने पड़ोसियों से पैसे लाकर दे दिये। युवती का पिता अपने दो सहयोगियों के साथ देवस्थान पर दर्शन के लिये चला गया। इसी दौरान युवक व परिजनों को ठगी होने की सूचना मिली। परिजनों ने दो बिचौलियों को रामपुर पुलिस को सौंप दिया। आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्यवाही न करते हुये दोनों को मुक्त कर दिया।

इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तब पुलिस ने युवक के परिजनों से आवेदन लेकर जांच की बात की जा रही है। हालांकि वरिष्ठ अधिकारी मामले के निराकरण की बात कर रहे हैं। लेकिन पीड़ित 50 हजार के कर्ज तले दब गये और उनके पुत्र का विवाह भी नहीं हुआ। अब पीड़ित युवक व उसके वृद्ध माता-पिता परेशान होकर पुलिस के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं।

Tags:    

Similar News