राहुल गांधी की टिप्पणी पर भड़के गृहमंत्री, प्रधानमंत्री मोदी के अपमान को लेकर कही ये बात...
भोपाल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाल ही में विदेश दौरे पर गए। जहां उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात कर उन्हें संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारत की राजनीती के साथ साथ अपनी भारत जोड़ो यात्रा जा जिक्र किया। इस दौरान भरे मंच में राहुल गांधी ने भारत के प्रधान मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें लगता है वो सब कुछ जानते हैं. भगवान से भी ज्यादा जानते हैं. वो भगवान के साथ बैठ सकते हैं और उन्हें भी समझा सकते हैं। मुझे लगता है हमारे देश के प्रधानमंत्री उनमें से एक हैं।
गृहमंत्री ने कहा भरे मंच पर देश का किया अपमान
जिसके बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी के द्वारा की गई टिप्पणी किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि देश का अपमान है। राहुल गांधी जी खुद को सुर्खियों में लाने के लिए विदेश में भारत को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। इसके बाद गृहमंत्री ने आगे कहा कि इस तरह के बयान से सिर्फ राहुल गांधी सुर्खिया बटोरने का काम करते है।