MP : गब्बू पारदी अब तड़ीपार, मजिस्ट्रेट ने छह जिलों से किया बाहर

इसी गब्बू पारदी ने गुना में कब्जा की गई सरकारी जमीन को गरीब किसान राजू उर्फ राजकुमार अहिरवार को बटाई पर दे दिया था। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-07-22 11:01 GMT

गुना। जिला दंडाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने गब्बू पारदी s/o गल्या पारदी उम्र 55 साल निवासी हड्डी मिल थाना कोतवाली गुना को अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण 1 वर्ष के लिए जिलाबदर कर दिया है।

गब्बू को जिला गुना एवं उसके आसपास के जिलों भोपाल, राजगढ़, शिवपुरी, विदिशा और अशोक नगर की सीमा के भीतर से 24 घंटे भीतर 1 वर्ष के लिए बाहर चले जाने के आदेश दिए गए हैं।

आपको बता दें कि इसी गब्बू पारदी ने गुना में कब्जा की गई सरकारी जमीन को गरीब किसान राजू उर्फ राजकुमार अहिरवार को बटाई पर दे दिया था। एक सप्ताह पूर्व जमीन ने कब्जा हटाने गई पुलिस ने सामने आए राजू व उसके परिजनों की निर्ममता से पिटाई कर दी थी। कांग्रेस सहित विपक्ष ने राजू की पिटाई को दलित उत्पीड़न बताते हुए तूल दे दिया है। इस मामले में सरकार तत्कालीन कलेक्टर व एसपी को हटा चुकी है।

यह मामला पूरे देश में चर्चित हुआ। प्रदेश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस पर जांच संस्थित की। जांच समिति ने प्रदेश कांग्रेस के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी है। उसके बाद आज कलेक्टर यानी जिला दंडाधिकारी की यह कार्रवाई सामने आई है। गब्बू पारदी के जिला बंदर संबंधी दस्तावेजों के मुताबिक, अब तक गब्बू पर 8 मामले दर्ज हैं, जिसके आधार पर जिला दंडाधिकारी ने गब्बू का तड़ीपार किया है। 




 



Tags:    

Similar News