Ganesh Visarjan 2023 Bhopal : गणपति विसर्जन और चल समारोह की 21 टीमें देखेंगी व्यवस्था
शहर में अनंत चतुर्दर्शी का चल समारोह गुरुवार को निकाला जाएगा। इस बार चल समारोह का मार्ग परिवर्तित रहेगा। इसके लिए श्री हिंदू उत्सव समिति द्वारा 21 सदस्यीय टीमों का गठन किया गया है;
भोपाल। शहर में अनंत चतुर्दर्शी का चल समारोह गुरुवार को निकाला जाएगा। इस बार चल समारोह का मार्ग परिवर्तित रहेगा। इसके लिए श्री हिंदू उत्सव समिति द्वारा 21 सदस्यीय टीमों का गठन किया गया है और तिलक मार्केट इतवारा चौराहा पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा।चल समारोह में करीब सौ बड़ी झांकियां इसमें शामिल होंगी, जिसमें विदिशा से भी करीब एक दर्जन बड़ी चलित झांकियां शामिल होंगी। शहर में करीब 1500 स्थानों पर झांकियां है। नादरा बस स्टैंड से निकलने वाले चल समारोह में छोटी-बड़ी झांकियां मिलाकर 250 झांकियां निकलेंगी।
पहले संकरे मार्ग से झांकियां निकलने में होती थी दिक्कतें
हिंउस अध्यक्ष संतोष साहू ने बताया कि मार्ग परिवर्तन को लेकर हिंउस की ओर से ज्ञापन दिया था। इस संबंध में सभी झांकी वालों को बुलाकर प्रशासन ने चर्चा की और नए मार्ग से जुलूस निकालना प्रस्तावित किया गया है। समय के साथ-साथ शहर का विस्तार हो रहा है। साथ ही अब पहले की अपेक्षा ज्यादा और बड़ी झांकियां निकलती है, ऐसे में मार्ग में कुछ स्थानों पर झांकियां निकलने में दिक्कत होती थी। इसी को लेकर मार्ग परिवर्तन की मांग लगातार समिति की ओर से की जा रही थी।
पहले यहां से निकलता था चल समारोह
अनंत चतुर्दशी का चल समारोह अब तक बस स्टैंड से प्रारंभ होकर घोड़ा नक्कास, हनुमानगंज, मंगलवारा, इतवारा, चिंतामन चौराहा, चौक, लखेरापुरा, सोमवारा, कमला पार्क होते हुए रानी कमलापति घाट पहुंचता था।
इस बार यह रूट होगा
गणेश विसर्जन चल समारोह इस बार बस स्टैंड से प्रारंभ होकर अल्पना टॉकीज, भारत टॉकीज, इतवारा, मंगलवारा, हनुमानगंज, जवाहर चौक जुमेराती, सिंधी मार्केट, सोमवारा, कमला पार्क होते हुए रानी कमलापति घाट पर पहुंचेगा।