Sironj borewell News : मध्यप्रदेश में फिर बोरबेल में गिरी बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेश जारी
मध्यप्रदेश के सिरोंज में एक बच्ची बोरबेल में गिरने की खबर सामने आई है। सिंरोज के ग्राम पंचायत कूजा के गांव कजरी बरखेड़ा में अस्मिता पिता इंदर सिंह की ढाई साल की बच्ची घर के आंगन में स्थित बोरवेल के 6 इंची चौड़ा करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई है। प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। बच्ची को बाहर निकालने के लिए प्रयास जारी हैं।;
Sironj borewell News : मध्यप्रदेश के सिरोंज में एक बच्ची बोरबेल में गिरने की खबर सामने आई है। सिंरोज के ग्राम पंचायत कूजा के गांव कजरी बरखेड़ा में अस्मिता पिता इंदर सिंह की ढाई साल की बच्ची घर के आंगन में स्थित बोरवेल के 6 इंची चौड़ा करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई है। प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। बच्ची को बाहर निकालने के लिए प्रयास जारी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की सिरोंज तहसील के कजरयाई गाँव में ढाई साल की मासूम बच्ची घर में बने बोरवेल में गिर गई। बच्ची को बचाने के लिये मुहिम शुरू हो गई है। मंत्री विश्वास सांरग ने कहा कि ग्राम पंचायत कूजा जनपद सिरोंज में एक ढ़ाई साल की बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना मिली है।
सरांग ने कहा है कि मामले की तत्काल जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी से दूरभाष पर बचाव कार्य की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा.निर्देश दिये। मैं निरंतर जिला प्रशासन के साथ संपर्क में हूं। बच्ची को बोरवेल से सकुशल बाहर निकालने के लिये प्रशासनिक अमला युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है।
आपको बता दें कि विदिशा जिले में बीते माह में यह दूसरी घटना हैं इसे पहले लटेरी में घटना हुई थी। उससे पहले सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर में एक बच्ची की बोरबेल में गिरने से मौत हो गई थी। लगातार मामले समाने आने के बाद प्रदेश के सभी जिलों में बोरबेल बंद करने के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन इसके बाबजूद भी फिर से एक बड़ी घटना समाने आई हैं। फिलहाल मौके पर बचाव कार्य जारी है।