छेड़खानी का विरोध करने पर युवती को जिंदा जलाया, फिर खुद ही लेकर पहुंचा अस्पताल
युवती घर से 100 मीटर दूर रात 1 बजे मिलने गयी थी, इस दौरान युवक छेड़खानी करने लगा, प्रेमिका ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने कैरोसिन डाल कर आग लगा दी। पढ़िए पूरी खबर-;
रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवक ने युवती को जिंदा जला दिया। बताया जा रहा है कि जलाने के बाद आरोपी ने युवती को हॉस्पिटल में दाखिल कराया और फरार हो गया था। पुलिस ने दर्ज मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र देवरी गांव का है। जानकारी के मुताबिक सिरफिरे आशिक आनंद पटेल के बुलाने पर 25 वर्षीय युवती घर से 100 मीटर दूर रात 1 बजे मिलने गयी थी। इस दौरान युवक छेड़खानी करने लगा, प्रेमिका ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने कैरोसिन डाल कर आग लगा दी। घटना को अंजाम देने वाला आंनद पटेल ही गंभीर हालत में युवती को लेकर संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल पहुंचा था।
आरोपी ने युवती को इलाज कराने के लिए भर्ती कराया और जैसे ही परिजन अस्पताल पहुंचे तो वह मौका देखकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में युवक का भी हाथ जल गया था। आरोपी की माने तो चुनरी में आग लगने से युवती झुलसी थी और उसने आग बुझाने का उसने पूरा प्रयास किया था। पुलिस के अनुसार घटना 1 तारीख की रात 1 बजे की है परिजनों ने 2 दिन बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।