मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने हाल ही में एक नई स्कीम निकाली है। इस नई स्कीम के तहत सुझाव देने वालों को 1 लाख रूपए तक की राशि दी जाएगी। हालांकि यह स्क्कि विद्यार्थी, गो-पालन और प्रबंधन के अलावा आम लोगों के लिए है। इस स्कीम के तहत 1 लाख रूपए से 50 हजार रूपए जीतने का मौका मिलेगा।
दरसअल, शिवराज सरकार आत्मनिर्भर गौशाला , वेस्ट से वेल्थ कैंपेन चला रही है। जिसके तहत सरकार ने लोगों से सुझाव मांगे है। सुझाव देने वाले को सरकार की ओर से पुरूस्कृत किया जाएगा। आत्मनिर्भर गौशाल, वेस्ट से वेल्थ कैंपेन मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा चलाई जा रही है। सरकार की कोशिश है कि गोबर से धन बनाकर गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए।
ऐसे पाए 1 लाख रूपये
मध्यप्रदेश सरकार के इस कैंपेन में भाग लेने के लिए विद्यार्थी, गौ-पालन और गौशाला प्रबंधन के अलावा आम लोगों को भी पात्रता दी गई है। लोगों को अपने सुझाव ऑनलाइन भेजने होंगे। जिसका सुझाव अच्छा लगेगा प्रदेश सरकार उन्हें 1 लाख से लेकर 50 हजार रुपये की राशि पुरूस्कार के रूप मंे देगी। अगर आप इस कैंपेन में भाग लेना चाहते है तो आपको बोर्ड की वेबसाइट ीजजचेरू//उचचबइ.उच.हवअ.पद/ पर अपने सुझाव भेजने होंगे। .
क्या है चयन प्रक्रिया?
बोर्ड को आवेदन मिलने के बाद एक समिति द्वारा सुझावों को समझा जाएगा। समिति सुझावों पर रिसर्च करेगी। इसके बाद यह तय किया जाएगा की कौन सा सुझाव कारगार है, इसके बाद चयन किया जाएगा और पुरूस्कार दिया जाएगा।