MP News : खुशखबरी! उज्जैन में लगेगा कार्तिक मेला, दुकानों के लिए भूमि की जा रही आवंटित
हर साल शिप्रा नदी के किनारे लगने वाले कार्तिक मेले को लेकर सभी लोगों में उत्साह रहता है। हो भी क्यों न यह मेला खान-पान, श्रृंगार एवं घर का साजो-सामान बेचने या खरीदने वालों के लिए खास रहता है।;
उज्जैन। हर साल शिप्रा नदी के किनारे लगने वाले कार्तिक मेले को लेकर सभी लोगों में उत्साह रहता है। हो भी क्यों न यह मेला खान-पान, श्रृंगार एवं घर का साजो-सामान बेचने या खरीदने वालों के लिए खास रहता है। यहां भारी मात्रा में लोग शिरकत करने आते हैं। सभी लोग सामान बेचते और खरीदते हैं। इस साल फिर इस मेले के लगाए जाने की प्रशासन ने घोषणा कर दी है। 27 नवंबर को यह एक माह का पारंपरिक मेला लगाया जाना है। बताई गई तारीख पर इस मेले का उद्घाटन भी सभी औपचारिकताओं के साथ किया जाना है। लेकिन अगले माह से ही यह मेला अपने भव्य रूप में आएगा। नगर निगम द्वारा मेले में अस्थाई दुकानों के लिए भूमि आवंटित की जा रही है। इसके लिए ई-निविदा भी निकाली गई है। बताया गया है कि 28 नवंबर की शाम 6 बजे तक पोर्टल के माध्यम से निविदा प्रस्ताव जमा किए जा सकते हैं।