सस्ती बिजली के लिए 15 हजार करोड़ की सब्सिडी देगी सरकार, फसलों के नुकसान का हाेगा सर्वे: शिवराज
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया है कि किसानों को सस्ती बिजली देने के लिए राज्य सरकार 15 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी देगी। यह भी तय किया गया है कि भारी बारिश से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कर किसानों की मदद की जाएगी। सर्वे के निर्देश दे दिए गए हैं। बैठक के बाद यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी।;
भोपाल। राज्य मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि किसानों को सस्ती बिजली देने के लिए राज्य सरकार 15 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी देगी। यह भी तय किया गया है कि भारी बारिश से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कर किसानों की मदद की जाएगी। सर्वे के निर्देश दे दिए गए हैं। बैठक के बाद यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आप तक सस्ती बिजली इसलिए पहुंचती है क्योंकि सरकार अपने खजाने से पैसा देती है। बिजली की आपूर्ति बाधित नहीं होना चाहिए, इसके लिए बिजली कंपनी को सहायता की आवश्यकता थी। प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं को भी कष्ट न हो इसके लिए सरकार 4900 करोड़ की मदद करती है। तब कहीं सस्ती बिजली मिलती है। कुल मिलाकर के 20700 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी देने का आज कैबिनेट ने फैसला किया है ताकि किसानों को भी सस्ती बिजली उपलब्ध हो और घरेलू उपभोक्ताओं को भी सस्ती बिजली मिले। मुख्यमंत्री ने अपील की कि संकट के इस दौर में अनावश्यक बिजली ना जले। ये अपना ही पैसा है, इसलिए हम बिजली बचाएं।
किसान चिंता न करें, फसल के नुकसान में सरकार साथ
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि असमय वर्षा के कारण प्रदेश के कुछ भागों में हमारे किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं, वे बिल्कुल चिंता ना करें। जहां फसलों को नुकसान हुआ है, वहां मैंने सर्वे के निर्देश दे दिए हैं, सर्वे करके क्षति का आंकलन किया जाएगा और किसानों को राहत पहुंचाई जाएगी।