MP SEX RACKET: पुलिस की बड़ी कार्रवाई ! देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़, 5 युवतियों सहित ग्राहक गिरफ्तार
जबलपुर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पांच युवतियों सहित 10 को गिरफ्तार किया है। बता दें कि जबलपुर के विजय नगर के पास एक किराए के मकान पर लंबे समय से देह व्यापार चल रहा था। जिसकी जानकरी मिलने के बाद पुलिस ने छापा कर कार्रवाई की;
जबलपुर : जबलपुर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पांच युवतियों सहित 10 को गिरफ्तार किया है। बता दें कि जबलपुर के विजय नगर के पास एक किराए के मकान पर लंबे समय से देह व्यापार चल रहा था। जिसकी जानकरी मिलने के बाद पुलिस ने छापा कर कार्रवाईकरते हुए लोगों को हिरासत में लिया है। इस दौरान पुलिस ने पांच युवतियों सहित एक महिला और चार युवकों को पकड़ा है। फ़िलहाल पांच युवतियों को जहां शेल्टर हॉउस भेज दिया है तो वहीं महिला और चार अन्य युवकों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
संजय तिवारी पुलिस की हिरासत में
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि विजय नगर में प्रजापति का तीन मंजिला मकान है जो कि किराए पर दिया हुआ है। किराए से मकान लेने वाला संजय तिवारी और उसके साथी अनैतिक कामों में लिप्त है। यहां पर रोजाना लड़के-लड़कियों का आना-जाना लगा रहता है।
पुलिस ने इस मामले में दी पूरी जानकारी
इसके साथ ही पुलिस ने आगे बताया कि घर से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। पुलिस पूछताछ में पता चला कि देह व्यापार में लिप्त लड़कियां दूसरे शहरों से आकर देह व्यापार किया करती थी। तो वही मौके पर पुलिस ने देह व्यापार संचालित करने वाला संजय तिवारी, आजाद पटेल उसकी पत्नी रोशनी पटेल, निखिल और साहिल को रंगे हाथों पकड़ा, वहीं दूसरे कमरे में पांच युवतियों भी थी। जिन्हे हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई।