किराना व्यापारी ने तेरह साल की बच्ची के साथ किया यह घिनौना काम, अब फरार
एक किराना व्यापारी ने तेरह साल की एक बच्ची के साथ सुनसान में वह काम किया जिसकी वजह से पुलिस प्रकरण दर्ज कर अब उसकी तलाश कर रही है।;
भोपाल। बिलखिरिया थाना क्षेत्र में किराना व्यवसायी द्वारा तेरह साल की नबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात बलात्कार और पाक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
एसआई उर्मिला यादव ने बताया कि 13 साल की नाबालिग मूलत: छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। वह कक्षा चौथी में पढ़ती है। एक महीने पहले ही वह माता-पिता के साथ छत्तीसगढ़ से भोपाल आई है। परिवार निजी अस्पताल में काम कर अपना गुजारा करता था, लेकिन अस्पताल से काम छूट गया और परिवार ने अस्पताल से थोड़ी दूर चाय-नाश्ते की गुमठी खोल ली। चाय की गुमठी के पीछे 21 साल के इशांत अहिरवार की किराना दुकान है। गुमठी के लिए सामान लेने नाबालिग अक्सर इशांत की दुकान पर जाती थी। लिहाजा दोनों में पहचान हो गई। पीड़िता का कहना है कि शनिवार शाम बारिश होने के कारण मां ने कहा था कि घर जाकर कपड़े रख आ फिर दुकान बंद कर घर चलेंगे। पीड़िता घर से कपड़े रखकर आ रही थी। रास्ते में उसे इशांत मिल गया। इशांत कहने लगा कि उसे जरूरी बात करनी है। इसके बाद वह पीड़िता को अस्पताल के पीछे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच वहां मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति का गुजरना हुआ और उसकी नजर दोनों पर पड़ गई। उसने शोर करते हुए कहा कि रुको वीडियो बनाता हूं तो आरोपी कपड़े पहनकर भाग निकला। इधर पीड़िता अपनी दुकान आ गई। शनिवार शाम की घटना की जानकारी पीड़िता ने माता-पिता को नहीं दी। रविवार शाम वहीं व्यक्ति गुमठी पर पहुंचा और उसने घटना की जानकारी पीड़िता की मां और पिता को दी। इसके बाद माता-पिता ने बच्ची से पूछताछ की तो उसने इशांत के द्वारा दुष्कर्म किए जाने की बात बताई। परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे थे। पुलिस थाने में महिला अधिकारी नहीं होने के कारण सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी गई। इसके बाद निशातपुरा थाने से महिला अधिकारी उर्मिला यादव को बुलाकर एफआईआर दर्ज कराई गई।