Navratri Garba 2023: नवरात्री को लेकर गाइड लाइन जारी, फिल्मी गानों के साथ इन चीज़ो पर लगाया BAN
इस बार नवरात्री में फ़िल्मी गानो पर बैन लगा दिया गया है। इस बार सभी गरबा में फिल्मी गीत नहीं बल्कि पारम्परिक मालवी, गुजराती, राजस्थानी गीत संगीत ही होगा। इसके साथ ही पाश्चात्य कपड़े जैस जींस, टीशर्ट पहनकर कोई भी युवक युवति गरबा नहीं करेंगे। साथ ही सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे है।;
मंदसौर; देशभर में हर साल तरह तरह के त्योहार को लेकर लोगों का उत्सव अक्सर सातवे आसमान में रहता है। खास तौर पर नवरात्री। नवरात्री शुरू होते लोग माता रानी की भक्ति में लीन हो जाते है। बता दें कि इस साल नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023 (रविवार) से हो रही है, जो कि 23 अक्टूबर 2023 (मंगलवार) तक मनाई जाएगी। जिसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है। साथ ही कोई जगहों पर गरबे की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। तो वही दूसरी तरफ नवरात्री 2023 को लेकर कुछ गाइड लाइन भी जारी की गई है। जिसका पालन करना अनिवार्य है।
फिल्मी गानों के साथ इन चीज़ो पर रहेगा BAN
बता दें कि इस बार नवरात्री में फ़िल्मी गानो पर बैन लगा दिया गया है। इस बार सभी गरबा में फिल्मी गीत नहीं बल्कि पारम्परिक मालवी, गुजराती, राजस्थानी गीत संगीत ही होगा। इसके साथ ही पाश्चात्य कपड़े जैस जींस, टीशर्ट पहनकर कोई भी युवक युवति गरबा नहीं करेंगे। साथ ही सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे है। गरबों में धुम्रपान वजित रहेगा कोई भी बाहरी व्यक्ति जो गरबा आयोजन में शामिल नहीं है वह पांडाल के बाहर से किसी भी युवती का फोटो या वीडियो नहीं लेगाा। व्यावसायिक गरबे नहीं होंगे। पारंपरिक गरबों का ही आयोजन होगा।
गरबा मंडल की बैठक में लिया गया फैसला
बता दें कि मंदसौर जिला गरबा मंडल की बैठक बुधवार को आयोजित हुई। मंडल द्वारा बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में जिला गरबा मंडल के अध्यक्ष हिम्मत डांगी ने कहा कि नवरात्र को मनाने के लिये हम सभी मिलजूलकर गरबों का आयोजन करें तथा एक दूसरे को सहयेाग करें। इस वर्ष नवरात्र पर्व में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण किसी भी गरबा मण्डल को कोई भी परेशानी नहीं आए इसके लिये सब मिलकर काम करेंगे। इस बैठक में समाजसेवी कन्हैयालाल सोनगरा, मनीष भावसार, पुलकित पटवा, राजू अखेरिया, सुरेश भाटी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।