भेल कॉलेज में आलू से बने गुलाबजामुन, हेंडीक्राफ्ट के काउंटर पर रही भीड़

भोपाल। भेल कालेज में आलू गुलाबजामुन, इडली सांभर, पानीपुरी और चाय की खूब डिमांड रही। बुटिक ड्रेसेज, हेंडीक्राफ्ट, सजावट के सामान, गमले और पौधों की खूब बिक्री हुई। पेंटिंग, की-रिंग, मनोरंजक गेम्स के काउन्टर पर भीड़ रही।;

Update: 2023-01-16 14:27 GMT

भोपाल। भेल कालेज में आलू गुलाबजामुन, इडली सांभर, पानीपुरी और चाय की खूब डिमांड रही। बुटिक ड्रेसेज, हेंडीक्राफ्ट, सजावट के सामान, गमले और पौधों की खूब बिक्री हुई। पेंटिंग, की-रिंग, मनोरंजक गेम्स के काउन्टर पर भीड़ रही। यह अवसर था कॉलेज में स्वावलंबन के आयोजन का। बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल में केरियर गाईडेंस तथा ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित स्वावलंबन -उद्यमिता जागरुकता शिविर का शुभारंभ करते हुए उच्च शिक्षा के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डा.मथुरा प्रसाद ने विद्यार्थियों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं में स्वावलंबन की बहुत क्षमता होती है। आवश्यकता है उन्हें अवसर प्रदान करने की।

विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने में सहायक माना:

कॉलेज के प्राचार्य डा. संजय जैन ने छात्र-छात्राओं की उत्साहजनक सहभागिता पर केरियर गाइडेंस सेल प्रभारी डाण् सीमा माथुर एवं ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल प्रभारी प्रोण् प्रतिभा डेहरिया के इस प्रयास की प्रशंसा की। इस आयोजन को विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने में सहायक माना। इस उद्यमिता जागरुकता शिविर- स्वावलंबन में विद्यार्थियों ने आलू गुलाबजामुन, सेंडविच, पेटिस, दहीपुरी, पानीपुरी, केक, पास्ता, भेलपुरी, इडली-बड़ा सांवर पापकार्न, चाय, काफी, बुटिक ड्रेसेज, हेंडीक्राफ्ट, सजावट के सामान, स्वनिर्मित पेंटिंग्स आदि के स्टाल स्वेच्छा से लगाए। अभिनव प्रयोग के रुप मेें एक स्टाल स्टाफ द्वारा भी लगाया गया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को कला, विज्ञान और वाणिज्य सहित विविध विषयों की पुस्तकें निशुल्क प्राप्त करने हेतु उपलब्ध कराई गईं। इस अवसर पर बरकतउल्ला विवि के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. पवन मिश्रा, महाविद्यालय के स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने मेले का लुफ्त उठाया और आयोजन की सराहना की।

Tags:    

Similar News