Guna News : गुना में तीन युवकों को बंधक बनाकर की गई मारपीट , वायरल हुआ वीडियों

मध्य प्रदेश के गुना से एक खबर सामने आ रही है । यहां पर कुछ लोगों के द्वारा तीन युवक को जमकर लात घुसो और बेल्ट से पीटा गया है । जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया है । जिसमें साफ दिख रहा है कि कुछ लोगों के द्वारा तीन युवकों को बेहद पीटा जा रहा है और यह यह तीनों युवक उन लोगों से उन्हें माफ करने की गुजारिश कर रहे हैं ।;

Update: 2023-08-29 08:06 GMT

गुना । मध्य प्रदेश के गुना से एक खबर सामने आ रही है । यहां पर कुछ लोगों के द्वारा तीन युवक को जमकर लात घुसो और बेल्ट से पीटा गया है ।  जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया है ।  जिसमें साफ दिख  रहा है कि कुछ लोगों के द्वारा तीन युवकों को बेहद पीटा जा रहा है और यह यह तीनों युवक उन लोगों से उन्हें माफ करने की गुजारिश कर रहे हैं । फिर भी वह उन तीनों युवक को पीटे जा रहे हैं और इन तीनों युवकों को मार मार कर लहू लुहान कर दिया गया है ।

पता नहीं लग पाया है कि यह वीडियो कब का है  

फिलहाल यह पता नहीं लग पाया है कि यह वीडियो कब का है और ना ही अभी तक इस मामले की कोई पुलिस में शिकायत की गई है तभी इस मामले में अभी पुलिस के द्वारा कोई  कार्यवाही की गई है । लेकिन वीडियो में आरोपी साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं और उनकी पहचान करने वाले लोगों का कहना है कि इन आरोपियों के तार पगार टोल नाके पर कुछ महीने पहले हुई एस आई  के बेटे और कानून की पढ़ाई कर रहे चेतन तोमर और उसके साथियों से मारपीट और गोली चलाने वालों से जुड़े हैं । 



पुलिस का क्या कहना 

इस मामले में पुलिस ने मीडिया को बताया है कि पुलिस के द्वारा तब तक कोई कार्यवाही नहीं की जा सकती , जब तक पुलिस फरियादी या आरोपियों की पहचान नहीं कर लेती या कोई फरियादी आकर रिपोर्ट नहीं दर्ज करवा देता । 

Tags:    

Similar News